पनामा लीक केस: मुश्किल में नवाज शरीफ, पाक सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस्लामाबाद : पनामा लीक केस में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर शरीफ को नोटिस जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ के अलावा मरियम नवाज, हसन नवाज, हुसैन नवाज रिटायर्ड कैप्टन सफ्दार, वित्त मंत्री इश्त्याक डार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:48 PM

इस्लामाबाद : पनामा लीक केस में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर शरीफ को नोटिस जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ के अलावा मरियम नवाज, हसन नवाज, हुसैन नवाज रिटायर्ड कैप्टन सफ्दार, वित्त मंत्री इश्त्याक डार, फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के डीजी , फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन और अटॉर्नी जनरल को भी नोटिस जारी किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने अगस्त महीने में नवाज शरीफ को नोटिस भेजा था और 20 दिन के अंदर जवाब देने को कहा था. पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ, पाकिस्तान अवामी तहरीक और अवामी मुस्लिम लीग ने शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी अयोग्यता की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी.

उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेजों को सामने लाने में मुख्य भूमिका अमेरिका स्थित एक एनजीओ खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ (आइसीआइजे) ने अहम भूमिका निभायी थी.

Next Article

Exit mobile version