10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इंटर परीक्षा पर संकट, 16 कॉलेजों का परीक्षा लेने से इनकार

रांची : संबद्ध डिग्री कॉलेजों में हड़ताल के कारण राज्य के 16 कॉलेजों ने इंटर की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. कॉलेजों द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गयी सूचना में कहा गया है कि शिक्षक व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं होगा. राज्य में मैट्रिक व इंटर […]

रांची : संबद्ध डिग्री कॉलेजों में हड़ताल के कारण राज्य के 16 कॉलेजों ने इंटर की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. कॉलेजों द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गयी सूचना में कहा गया है कि शिक्षक व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षा लेना संभव नहीं होगा. राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से होनेवाली है. जैक ने इसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है. इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र दस फरवरी से वितरित किया जायेगा. स्कूल व काउंसिल कार्यालय रांची, शाखा कार्यालय दुमका व मेदिनीनगर से इसे प्राप्त करेंगे. इसके बाद स्कूल-कॉलेज से परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिया जायेगा. इधर राज्य के 55 स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल है. हड़ताल के कारण 27 जनवरी से शुरू होने वाली कक्षा 11वीं की परीक्षा पहले ही स्थगित कर दी गयी हैं.

राज्य में इंटर के 404 केंद्र

राज्य में इंटरमीडिएट तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) मिला कर 2,99,329 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 404 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा गृह केंद्रों पर होती है. हड़ताल के कारण प्रायोगिक परीक्षा भी गृह केंद्रों पर नहीं हो पायेगी. इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. इंटर विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 11 से 22 मार्च तक तथा वाणिज्य व कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा 14 से 22 मार्च तक होगी.

नये कॉलेजों में केंद्र बनाये जायें

जैक ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है. इसमें हड़ताल से परीक्षा संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है. जिन कॉलेजों ने परीक्षा लेने से इनकार किया है, उनकी जगह नये कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया जाये. अध्यापकों के अनुसार परीक्षा शुरू होने में 15 दिन से कम समय शेष हैं. ऐसे में परीक्षा केंद्र में बदलाव करना आसान नहीं होगा.

महासंघ ने कहा, नहीं लेंगे परीक्षा

संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थायी संबद्ध कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में किसी हाल में परीक्षा नहीं होगी. शिक्षक-कर्मचारी परीक्षा में सहयोग नहीं करेंगे. कॉलेज में तालाबंदी है. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेजों में 16 दिसंबर से पठन-पाठन बाधित हैं. सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है.

जैक ने उपायुक्तों को लिखा पत्र

वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें