15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गये ISIS आतंकी

बगदाद: दुनियाभर में खौफ पैदा करनेकीहसरतरखने वाले इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकी इन दिनों खुद दहशत के साये में जी रहे हैं. आतंकियों के गढ़ मोसुल में इन दिनों निर्णायक जंग जारी है. इसी दौरानइस्लामिकस्टेट के कुछ आतंकी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गये. ब्रिटिश अखबार द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं […]

बगदाद: दुनियाभर में खौफ पैदा करनेकीहसरतरखने वाले इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकी इन दिनों खुद दहशत के साये में जी रहे हैं. आतंकियों के गढ़ मोसुल में इन दिनों निर्णायक जंग जारी है. इसी दौरानइस्लामिकस्टेट के कुछ आतंकी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गये. ब्रिटिश अखबार द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के कपड़ों में आइएस के इन संदिग्ध आतंकियों को कुर्दिश फौज ने मोसुल के बाहर पकड़ागया. माना जा रहा है कि बगदादी अभी मोसुल के अंदर ही अपने कमांडरों के साथ फंसा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि आइएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने आदेश दिया था कि आतंकियों की पत्नियों औरमहिलादोस्तों को शहर से बाहर भेज दिया जाए. इस आदेश का फायदा उठाकर कुछ आतंकी भी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने की फिराक में थे. मालूम हो कि इराक स्थित मोसुल को आइएस का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के करीब 8 हजार आतंकी मोसुल के अंदर छिपे हो सकते हैं. मोसुल पर कियेगये हमले में अमेरिका के करीबसौ जवान इराकी सेना का साथ देने के लिए वहां पर मौजूद हैं.

अपने ही गढ़ में घिरे आतंकी अब बचने की कर रहे हैं कोशिश

इराकी और कुर्दिश फौज के अलावा पश्चिमी देशों ने यहां इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चार दिन पहले निर्णायक जंग छेड़ दी थी. अपने ही गढ़ में घिरे आतंकी अब बचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इसी कड़ी में आतंकी आम नागरिकों को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जाता है कि हवाई हमलों से बचने के लिए आतंकियों ने तेल के कुओं में आग लगा दी.जिससेधुंए की वजह से उनपरहवाई बम न बरसायाजा सकें.

आइएस केबड़ेकमांडर बगदादी के साथ
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आइएस के सबसे बड़ेलड़ाकू इस वक्त बगदादी के साथ ही हैं. वहीं, आतंकियों के खिलाफ जमीनी लड़ाईकानेतृत्व कर रहे अमेरिकी सेना केएकवरिष्ठ अधिकारीकेमुताबिक गुरुवार को हुए कई बड़े हमलों के पहले ही इस्लामिक स्टेट के कमांडर इलाके से भागने लगे. हालांकि,लड़ाई के मैदान से भाग रहे इन आतंकियों को लेकर अमेरिकी सेना से लेकर फ्रेंच राष्ट्रपति तक ने चिंता जतायी है. माना जा रहा है कि अगर ये आतंकी किसी तरह सीरिया के रक्का पहुंच गये तो वहां मौजूद अन्य आतंकियों के साथ मिलकर दोबारा सेसक्रियाहो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें