नो माइनिंग जोन में आने पर रद्द होगी इसी : एसडीओ
जिले में जितना भी खनन पट्टा और पर्यावरणीय प्रमाण-पत्र दिया गया है उनकी भी समीक्षा की जायेगी साहिबगंज : नो माइनिंग जोन की रिपोर्ट आने के बाद इसी बदल जायेगी. सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम डीसी ने बनायी है. जो कुछ दिनों […]
जिले में जितना भी खनन पट्टा और पर्यावरणीय प्रमाण-पत्र दिया गया है उनकी भी समीक्षा की जायेगी
साहिबगंज : नो माइनिंग जोन की रिपोर्ट आने के बाद इसी बदल जायेगी. सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम डीसी ने बनायी है. जो कुछ दिनों में नो माइनिंग जोन पर अपना रिपोर्ट जिले को सौंपेंगी. जिले में जितना भी खनन पट्टा और पर्यावरणीय प्रमाण-पत्र दिया गया है.
उनकी भी समीक्षा की जायेगी और जो भी खनन इस जोन में पड़ेंगे उसे रद्द कर दिया जायेगा. फिलहाल साहिबगंज में 40 आवेदन में 11 आवेदनों को इसी जारी की गयी है. इसमें 9 पुराने आवेदक है और दो नये आवेदकों को मंजूरी दी गयी है.