18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका : कैलिफोर्निया में बस और ट्रक की टक्कर में 13 की मौत, 31 घायल

पाम स्प्रिंग्स (कैलिफोर्निया) : दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग पर रविवार सुबह एक पर्यटक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 31 लोग घायल हो गये. कुछ की हालत गंभीर है. कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल बॉर्डर डिवीजन के प्रमुख जिम एबेल ने […]

पाम स्प्रिंग्स (कैलिफोर्निया) : दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग पर रविवार सुबह एक पर्यटक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 31 लोग घायल हो गये. कुछ की हालत गंभीर है. कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल बॉर्डर डिवीजन के प्रमुख जिम एबेल ने संवाददाताओं को बताया कि बस की रफ्तार ट्रक से कहीं ज्यादा थी. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या यह अंतरराज्यीय मार्ग 10 पर चल रही थी जो सहारा रेगिस्तान के उत्तर पाम स्प्रग्सिं शहर में है. एबेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बस की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ट्रक 15 फीट अंदर तक बस में धंस गया था.’

एबेल ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हादसे की वजह शराब, ड्रग्स था या थकान थी. यह घटना लॉस एंजिलिस से 100 मील की दूरी पर हुई है. बस में सवार अमेरिकी यात्री बस पाम स्प्रिंग्स से 25 मील दक्षिण पूर्व में थर्मल में रेड अर्थ कैसिनो देखकर वापस लॉस एंजिलिस लौट रहे थे. बस चालक की मौत हो गई और ट्रक चालक जख्मी हुआ है. यात्रियों ने अधिकारियों को बताया कि सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर जब यह घटना घटी उस वक्त बस के ज्यादातर यात्री सो रहे थे.

अस्पताल विपणन निदेशक रिच रैमहॉफ ने बताया कि पाम स्प्रिंग्स के डिजर्ट रिजनल मेडिकल सेंटर में 14 मरीज भर्ती कराये गये हैं जिसमें से पांच की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है, तीन लोगों की हालत भी गंभीर हैं और बाकि छह लोगों को मामूली चोट लगी है. ग्यारह घायलों को रैंचों मिराग के एसनहॉवर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एरिक वाइस ने बताया कि बोर्ड ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम को कैलिफोर्निया भेजा है.

अमेरिका के मैरीलैंड में कई कारें टकराई, 14 घायल

अमेरिका के मैरीलैंड में ‘इंटरस्टेट 95′ (आई-95) पर कई कारों की टक्कर होने से 10 बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गये. ‘बाल्टीमोर सन’ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर बाल्टीमोर में करीब 35 मील की दूरी पर हार्फोर्ड काउंटी में बीती शाम आई-95 की दक्षिण ओर जाने सडक पर चार कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल थे और 14 लोगों को उपचार के लिए अस्पतालों में पहुंचाया गया. बहरहाल, घटना के करीब एक घंटा बाद मार्ग को फिर से खोल दिया गया. मैरीलैंड राज्य पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें