क्वेटा हमला: अमेरिका ने कहा- आतंकवाद के मुद्दे पर वह पाक के साथ खड़ा है
वाशिंगटन : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार की रात को आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई जबकि हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले की अमेरिका ने निंदा की है. अमेरिका ने कहा है […]

वाशिंगटन : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार की रात को आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई जबकि हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले की अमेरिका ने निंदा की है. अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खडा है और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगा. इस हमले में 60 से अधिक कैडेट मारे गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘हम जनसेवा में करियर शुरू करने वाले पुलिस कैडेट समेत पीडितों एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल घडी में पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खडे हैं और हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान में और पूरे क्षेत्र में अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”
बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरयाब रोड स्थित पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में तीन आतंकवादियों ने कल रात हमला किया था जिसमें 60 से अधिक कैडेट एवं तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इस हमले में 118 लोग घायल हो गए. यह देश में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक है.