बोलीं हिलेरी, ट्रंप का अंतिम निशाना लोकतंत्र
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने 240 वर्षों से अमेरिका को सबसे जुदा देश बनाए रखा है और अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के विभिन्न समूहों को निशाना बनाने के बाद ट्रंप […]
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने 240 वर्षों से अमेरिका को सबसे जुदा देश बनाए रखा है और अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के विभिन्न समूहों को निशाना बनाने के बाद ट्रंप का अंतिम निशाना अब खुद लोकतंत्र है.
हिलेरी ने फ्लोरिडा में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘अमेरिका के विश्व में अब तक के सबसे महान एवं सबसे लंबे समय तक टिके रहने वाले लोकतंत्र होने का एक कारण है. हम मानते हैं कि भले ही कैसे भी दिखते हो या आपके माता-पिता का जन्म कहीं भी हुआ हो या आप किसी से भी प्यार करते होंए अमेरिका में हर व्यक्ति के पास समानता एवं उचित तरीके से व्यवहार पाने का अधिकार है.’ उन्होंने कहा, ‘‘:राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार: डोनाल्ड ट्रंप हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जिसने पिछले 240 वर्षों से हमारे देश को सबसे जुदा बनाए रखा है. अपनी पूरी प्रचार मुहिम में अमेरिका के एक समूह से दूसरे समूह- प्रवासियों, अफ्रीकी अमेरिकियों, लातिनियों, महिलाओं, पीओडब्ल्यू, मुसलमानों, शारीरिक रुप से अक्षम लोगों- को निशाना बनाने के बाद अब उनका अंतिम निशाना स्वयं लोकतंत्र है.’ हिलेरी ने अपने देशवासियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का वादा किया.
69 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि चार वर्षों में हम अमेरिका में कुछ चीजों में बदलाव करेंगे। मैं ऐसी अर्थव्यवस्था स्थापित करना चाहती हूं जो केवल शीर्ष पर बैठे लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए काम करे।’ हिलेरी ने कहा कि उनका प्रशासन यह काम करेगा और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह उन मौलिक मूल्यों में बदलाव नहीं करेंगी जिन्होंने अमेरिका को विश्व के इतिहास में सबसे महान देश बनाया है.
हिलेरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत तब हुई जब जॉर्ज वाशिंगटन ने राजा बनने से इनकार कर दिया। अब डोनाल्ड ट्रंप शायद यह कहेंगे कि वह एक हारे हुए व्यक्ति थे.’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि, यह अब तक के उन सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है जो किसी राष्ट्रपति ने लिए हैं. आठ साल, अब आगे बढने का समय आ गया है. हमने क्रांति की ताकि हमारा कोई राजा नहीं हो. हम प्रजा नहीं होंगे, हम स्वतंत्र नागरिक होंगे. मैं इस विचार की सराहना करती हूं.’ हिलेरी ने कहा कि अच्छा समाचार यह है कि ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी एकजुट हो रहे हैं.
हिलेरी ने ट्रंप के उस बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने मोसुल से आतंकवादियों को खदेडने के अभियान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसा राष्ट्रपति नहीं चुन सकता जो सोमवार को कहता है कि वह तटस्थ है, मंगलवार को कहता है कि वह इस्राइल समर्थक है और बुधवार को वह पता नहीं क्या कह दे, क्योंकि उनके दिमाग में हर चीज पर मोल तौल हो सकती है.