19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियाई स्कूल में हवाई हमला, 22 बच्चों की मौत

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हुए हवाई हमले में 22 बच्चों एवं छह अध्यापकों की मौत हो गई. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के निदेशक एंटनी लेक ने कल कहा, ‘‘यह दु:खद घटना है. यह अत्याचार है और यदि […]

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हुए हवाई हमले में 22 बच्चों एवं छह अध्यापकों की मौत हो गई. बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के निदेशक एंटनी लेक ने कल कहा, ‘‘यह दु:खद घटना है. यह अत्याचार है और यदि यह जानबूझकर किया गया है तो यह युद्ध अपराध है.’ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ‘‘रुस या सीरिया के युद्धक विमानों ने’ एक स्कूल परिसर समेत हास गांव में ‘‘छह हमले किए’.

लेक ने बताया कि स्कूल परिसर पर ‘‘बार-बार हमले’ किए गए. ऐसी संभावना है कि यह पांच वर्ष से भी अधिक समय पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से किसी स्कूल पर अब तक का सबसे घातक हमला हो. सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे एक फोटोग्राफ में दिखाया गया है कि एक बच्चे की बाजू कोहनी के उपर तक कटी हुई है लेकिन फिर भी उसने धूल से भरे थैले की पट्टी पकड रखी है. यूनिसेफ के निदेशक ने कहा, ‘‘इस प्रकार की बर्बरता के प्रति दुनिया की नफरत इस हद तक कब बढेगी जब हम सब इसे रोकने की जिद्द ठान लेंगे?’

हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर रुसी राजदूत वितली चुर्किन ने कहा, ‘‘यह भयानक है, अत्यंत भयानक. मैं उम्मीद करता है कि हम इसमें शामिल नहीं हैं.’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे लिए ‘ना’ कहना आसान है लेकिन मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं. मुझे यह देखना होगा कि हमारे रक्षा मंत्री क्या कहते हैं.’ पश्चिमी ताकतें एवं मानवाधिकार समूह सीरियाई सरकारी बलों एवं उनके रूसी सहयोगियों पर असैन्य बुनियादी सुविधाओं पर अंधाधुंध हमले करने का आरोप लगाते रहे हैं.

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से सीरिया में 3,00,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और देश की आधी से अधिक आबादी विस्थापित हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें