11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शरीफ के साथ जोर आजमाइश के लिए तैयार रहने को कहा

लाहौर : पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के 600 से अधिक कार्यकर्ताओं को पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सांे में हिरासत में लिए जाने के बीच पार्टी प्रमुख इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं से गिरफ्तारी से बचने और नवाज शरीफ सरकार से आखिरी जोर आजमाइश के लिए दो नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचने को कहा है. क्रिकेटर से […]

लाहौर : पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के 600 से अधिक कार्यकर्ताओं को पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सांे में हिरासत में लिए जाने के बीच पार्टी प्रमुख इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं से गिरफ्तारी से बचने और नवाज शरीफ सरकार से आखिरी जोर आजमाइश के लिए दो नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचने को कहा है.

क्रिकेटर से नेता बने खान ने पार्टी समर्थकों को समूहों में सफर करने और रैली स्थल पर पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग की बजाय छिपे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी. इससे पहले, पार्टी ने आज इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में विभिन्न रैलियों की योजना बनाई ताकि लोगों को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा सके.
पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच इस्लामाबाद और रावलपिंडी में झडपों के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने पेशावर…इस्लामाबाद मोटरवे और अटक ब्रिज को कंटेनर से बंद कर दिया है. इसके पीछे यह मकसद है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को दो नवंबर को राजधानी पहुंचने से रोका जा सके जब खान और उनके समर्थकों के देश के बाकी हिस्सों से पहुंचने की योजना है.
खान ने प्रधानमंत्री शरीफ को या तो इस्तीफा देने या पनामा पेपर्स खुलासे को लेकर जवाबदेही के लिए उन्हें खुद को पेश करने को कहा है. खान ने कहा, ‘‘यह नवाज शरीफ की तानाशाही है, लोकतंत्र नहीं है. हम नवाज शरीफ को दो नवंबर को दिखा देंगे कि लोकतंत्र क्या है.” पार्टी नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता मेहमदूर राशिद ने आज कहा कि पुलिस ने केवल पंजाब में ही 600 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. खान इस्लामाबाद में कल अपने बानी गला आवास में नजरबंद रहे. गौरतलब है कि खान की पार्टी ने साल 2014 में इस्लामाबाद में चार महीने लंबा धरना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें