अफगानिस्तान : हवाई हमलों में लश्कर के 19 आतंकी ढेर, 8 घायल
काबुल :पाकिस्तान की सीमा से लगते पूर्वी कुनार जिले के दंगाम जिले में किए गए हवाई हमलों में लश्कर ए तैयबा के कम से कम 19 आतंकी मारे गए हैं जबकि आठ अन्य जख्मी हुए हैं. अफगान सरकार ने आज बताया कि सीमा पार सक्रिय आतंकी समूह पर बडी कार्रवाई का संकेत है. अफगानिस्तान के […]
काबुल :पाकिस्तान की सीमा से लगते पूर्वी कुनार जिले के दंगाम जिले में किए गए हवाई हमलों में लश्कर ए तैयबा के कम से कम 19 आतंकी मारे गए हैं जबकि आठ अन्य जख्मी हुए हैं. अफगान सरकार ने आज बताया कि सीमा पार सक्रिय आतंकी समूह पर बडी कार्रवाई का संकेत है. अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दंगाम जिले के एयरोगोई गांव में कल शाम किए गए हवाई हमलों में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह का एक बीएम-1 रॉकेट लांचर और एक मशीन गन को भी नष्ट कर दिया गया है.
19 LeT militants killed, 8 wounded in air strikes in Dangam district of eastern Kunar province: #Afghanistan Ministry of Interior.
— ANI (@ANI) October 30, 2016
बयान में कहा गया है, ‘‘ लश्कर ए तैयबा के 19 सदस्य मारे गए हैं और आठ अन्य जख्मी हो गए हैं.’ उसमें कहा गया है कि क्षेत्र को मौजूदा आतंकी समूहों से मुक्त कराने के लिए दंगाम जिले में एक बडा अभियान चल रहा है. बहरहाल, बयान में हवाई हमलों की जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है और इस पर खामोश है कि क्या अंतरराष्ट्रीय गठबंधन अभियान में शामिल था. खामा ने खबर दी है कि आतंकी समूह पर कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि पडोसी नूरीस्तान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने 2014 के मध्य में कहा था कि लश्कर अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रहा है.