24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : इमरान की इस्लामाबाद में बंद की योजना पर कोर्ट ने लगायी रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने क्रिक्रेटर से नेता बने इमरान खान की इस हफ्ते राजधानी में बंद रखने की योजना पर रोक लगा और उन्हें निर्धारित स्थल पर धरना प्रदर्शन करने का आदेश दिया. उधर, प्रशासन ने अपनी कार्रवाई के तहत उनकी पार्टी के कम-से-कम 1500 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस्लामाबाद […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने क्रिक्रेटर से नेता बने इमरान खान की इस हफ्ते राजधानी में बंद रखने की योजना पर रोक लगा और उन्हें निर्धारित स्थल पर धरना प्रदर्शन करने का आदेश दिया. उधर, प्रशासन ने अपनी कार्रवाई के तहत उनकी पार्टी के कम-से-कम 1500 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की इस धमकी से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई की कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कथित भ्रष्टाचार को लेकर पद से हटने के लिए बाध्य करने के लिए दो नवंबर को इस्लामाबाद में बंद रखेगी. न्यायमूर्ति शौकत अजीज सिद्दिकी ने आदेश दिया कि पार्टी इस्लामाबाद परेड ग्राउंड के समीप ‘डेमोक्रेसी पार्क एंड स्पीच कार्नर’ में अपना प्रदर्शन कर सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के कानून के तहत विरोध प्रदर्शन हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. लेकिन कानून के तहत जो मान्य नहीं है उसे करने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता या उस पर दबाव नहीं डाला जा सकता.” न्यायमूर्ति सिद्दिकी ने कहा, ‘‘यदि राजधानी की नाकेबंदी या बंद रखने की कोई कोशिश की जाती है तो जिला प्रशासन कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा.” अदालत ने इमरान से उसके समक्ष पेश होने और पुलिस से उनकी सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा.

इससे पहले इमराम ने मीडिया से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का स्वत: संज्ञान लेने का आह्वान किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश नहीं होंगे, जिससे न्यायमूर्ति सिद्दिकी नाराज हो गये. इमरान खान की 2 नवंबर को होने जा रही रैली और बंद के ऐलान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये हैं. इमरान के इस कार्यक्रम के मद्देनजर पाकिस्तान में एक बार फिर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा होने की स्थिति बनती नज़र आ रही है.

अपने कार्य‍क्रम को लेकर इशारों-इशारों में इमरान ने रविवार को कहा कि फेडरल कैपिटल को हमारी पार्टी बंद नहीं कराएगी लेकिन इस्लामाबाद में मौजूद हमारे लाखों समर्थक खुद-ब-खुद कैपिटल को बंद कर देंगे. ये बातें उन्होंने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. आपको बता दें कि शरीफ सरकार के खिलाफ इमरान ने बड़े विरोध और इस्लामाबाद बंद का ऐलान किया है.
इस रैली में शामिल होने के लिए इमरान के समर्थक अभी से उनके घर और पार्टी दफ्तर पर एकत्रित होने शुरू हो गये हैं. इसे देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने भी राजधानी इस्लामाबाद के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनात कर दी है.
उल्लेखनीय है कि यह विरोध प्रदर्शन मौजूदा नवाज शरीफ की सरकार के कामों में पारदर्शिता की कमी के विरोध में आयोजित किया गया है. यहां बताते चलें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स लीक में भी उछला था और इसी के बाद से ही इमरान लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इमरान 2014 में चार महीने तक इस्लामाबाद में ऐसा प्रदर्शन पहले भी करके अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं. इसलिए शरीफ को डर है कि आंदोलन लंबा खिंचने पर उनके खिलाफ महौल और खराब हो जाएगा जिसके नकारात्मक परिणाम भी निकल सकते हैं.

इमरान की रैली और बंद के मद्देनजर नवाज सरकार ने शहर में 50 हजार से ज्यादा जवान तैनात कर दिए हैं जिसके बाद यहां का माहौल कर्फ्यू जैसा लग रहा है. इस्लामाबाद पहुंचने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है इतना ही नहीं रोड पर कंटेनर रख दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें