बीजिंग : चीन ने अपने हवाईअड्डों को निजी पूंजी केलिए पूरी तरह खोल दिया है. इस संदर्भ में राष्ट्रीय विमानन प्राधिकरण ने इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किया है. सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन आफ चाइना (सीएएसी) ने देश में हवाईअड्डों के विकास केलिए प्रस्तावित सभी परियोजनाओं केलिए निजी पूंजी का रास्ता खोल दिया है.
एक आधिकारिक दिशानिर्देश के अनुसार सेवा गुणवत्ता और कार्यकुशलता में सुधार केलिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत असैन्य हवाईअड्डों के निर्माण और उसका परिचालन को बढावा दिया जाएगा. दिशानिर्देश में सार्वजनिक क्षेत्र के हवाईअड्डों की संख्या कम किये जाने को रेखांकित किया गया है.
हवाईअड्डों के निर्माण तथा परिचालन एवं उससेजुड़ी सुविधाओं में निजी पूंजी की मंजूरी दी गयी है.