13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमेल जांच मामले में ट्रंप ने हिलेरी पर हमला तेज किया

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन का इमेल विवाद गहराता जा रहा है, इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी ‘‘आपराधिक गतिविधियों’ को जनता की नजरोंं से छिपाने के उद्देश्य से ‘‘अवैध सर्वर’ लगवाया था और यह गतिविधि ‘‘सोच समझकर, जान बूझकर और सउद्देश्य’ कीगयी थी. अमेेरिकी राष्ट्रपति पद के […]

वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन का इमेल विवाद गहराता जा रहा है, इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी ‘‘आपराधिक गतिविधियों’ को जनता की नजरोंं से छिपाने के उद्देश्य से ‘‘अवैध सर्वर’ लगवाया था और यह गतिविधि ‘‘सोच समझकर, जान बूझकर और सउद्देश्य’ कीगयी थी.

अमेेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने नेवादा के लास वेगास में कहा, ‘‘जैसा कि आपने सुना है, शुक्रवार को ही घोषणा कीगयी है कि एफबीआइ हिलेरी की अवैध और आपराधिक गतिविधियों की जांच फिर सेशुरू कर रही है. हिलेरी ने अपने लिए कानूनी समस्याएं खुद पैदा की हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस आपराधिक गतिविधि को उन्होंने जानबूझकर, सोच समझकर और सउद्देश्य अंजाम दिया. हिलेरी ने जनता से अपने आपराधिक काम को छिपाने के स्पष्ट उद्देश्य से अवैध सर्वर को स्थापित किया. इस अवैध सर्वर को उन्होंने यह अच्छी तरह जानते समझते हुए स्थापित किया कि उनके इस काम से राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम मेंपड़ सकती है और आप लोगों के बच्चों की सुरक्षा भी खतरे मेंपड़ सकती है.’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से सम्मन जारी होने के बाद अपने ‘‘अपराधों’ को छिपाने के लिए हिलेरी ने 33,000 इमेलों का सफाया कर दिया.

ट्रंप ने उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि एफबीआइ को एक लैपटॉप से 6,50,000 मेल मिली हैं जो हिलेरी की करीबी हुमा अबेदीन और उनके अलग हो चुके पति एंथनी वीनर ने उपलब्ध करवाई हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एंथनी वीनर का शुक्रिया अदा करेंगे. उन्होंने (हिलेरी ने) 13 फोन गायब कर दिए, शपथ लेने के बावजूद कांग्रेस से झूठ बोला, एफबीआइ से कई बार झूठ बोला और फिर इमेल सबूतों से भरे दो बॉक्स रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए. इसके अलावा विकीलिक्स ने भी हमारी सरकार में उच्चतम स्तर के आपराधिक भ्रष्टाचार की पोल खोली.’

ट्रंप ने कहा, ‘‘हिलेरी तो विदेश मंत्रालय को बेचने पर उतर आयीं, मौका मिलता तो वे ओवल ऑफिस को भी बेच डालतीं. इसमें कोई शक नहीं है. अब तो यह सामने आ चुका है कि न्याय विभाग एफबीआइ सेलड़ रहा है. न्याय विभाग हिलेरी क्लिंटन को बचाने के लिएएड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.” उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘उन्होंने हमारे जनरलों को बचाने की कोशिश नहीं की, उन्होंने कई सारे अन्य लोगों को बचाने की कोशिश नहीं की. इस मामले मेंं अटॉर्नी जनरल कैसे शामिल हो सकती हैं. वे एफबीआइ को कुछ भी करने का निर्देश कैसे दे सकती हैं? खासतौर से तब जब उन्होंने जांच के संभावित लक्ष्य : अबेदीन : के पति और खुद संभावित लक्ष्य बिल क्लिंटन से एरिजोना में विमान में गोपनीय मुलाकात की.” ट्रंप ने कहा कि इस आपत्तिजनक मुलाकात के कारण अटॉर्नी जनरल ने खुद को मामले से अलग कर लिया और फैसले लेने का प्रभार एफबीआइ निदेशक जेम्स कॉमे को दिया.

ट्रंप ने कहा, ‘‘इसीलिए हम कहते हैं कि सिस्टम भ्रष्ट है. जब ताकतवर लोग कुछ भी करके बच निकलते हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके पास पैसा है और उनके संबंध हैं तो सिस्टम भ्रष्ट हो जाता है और देश के भविष्य पर से लोगों की उम्मीद टूट जाती है और भरोसा उठ जाता हैैै.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें