सऊदी में हमले की साजिश में गिरफ्तार संदिग्धों में दो पाकिस्तानी
रियाद : सऊदी अरब में प्रशासन ने आतंकी मंसूबे को नाकाम कर दो पाकिस्तानियों सहित कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए जेद्दा में एक फुटबॉल स्टेडियम के निकट विस्फोटकों से भरी एक कार उड़ाने की साजिश विफल कर दी. मीडिया की खबरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसने दो आतंकी साजिशों को […]
रियाद : सऊदी अरब में प्रशासन ने आतंकी मंसूबे को नाकाम कर दो पाकिस्तानियों सहित कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए जेद्दा में एक फुटबॉल स्टेडियम के निकट विस्फोटकों से भरी एक कार उड़ाने की साजिश विफल कर दी. मीडिया की खबरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसने दो आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया.
पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने की तथा जेद्दा में अल जौहरा फुटबॉल स्टेडियम के निकट विस्फोटकों से लदी कार को धमाका से उड़ाने की साजिश रची गयी थी. मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल तुर्की ने कल कहा कि 2018 के वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच फुटबाल मैच को निशाना बनाने की विश्वसनीय सूचना मिली.
दो पाकिस्तानी, एक सीरियाई और सूडान के एक नागरिक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.