13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण चीन सागर में संयुक्त गश्त पर विचार कर रहे ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया, नाराज हो सकता है ड्रैगन

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज कहा कि उनका देश विवादित दक्षिण चीन सागर में इंडोनेशिया के साथ मिलकर संयुक्त गश्त करने पर विचार कर रहा है. इस कदम से बीजिंग नाराज हो सकता है. पिछले हफ्ते बिशप और रक्षा मंत्री मराइज पायने तथा इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री आर रीयाकूडू सहित […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज कहा कि उनका देश विवादित दक्षिण चीन सागर में इंडोनेशिया के साथ मिलकर संयुक्त गश्त करने पर विचार कर रहा है. इस कदम से बीजिंग नाराज हो सकता है. पिछले हफ्ते बिशप और रक्षा मंत्री मराइज पायने तथा इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री आर रीयाकूडू सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जकार्ता ने दौरान ऐसी संभावना जतायी.

बिशप ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा कि हमने समुद्री सहयोग को बढाने के लिए विकल्प तलाशने पर सहमति जताई है और उसमें दक्षिण चीन सागर में और सुलू सागर में समन्वित गतिविधियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे नौवहन की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल करने की नीति के अनुरूप तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने रीयाकूडू के हवाले से कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘‘शांति गश्त’ का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ रिश्तों को खराब करने की कोई मंशा नहीं है. इसेशांति गश्त कहा गया है और यह शांति के लिए है. यह एक दूसरे के इलाके में मछलियों की रक्षा करने के बारे में है.

बीजिंग ने संसाधनों से भरपूर लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपने अधिकार की घोषणा की है जबकि दक्षिणपूर्व एशियाई पड़ोसियों ने भी इस विवादित सागर के हिस्सों पर दावा किया है. खासतौर पर फिलिपीन तोइस मामले को हेग स्थित स्थायी मध्यस्थता अदालत ले गया. अदालत ने जुलाई में व्यवस्था दी कि चीन के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है. बीजिंग ने हालांकि इस व्यवस्था को खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें