19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : तेल टैंकर में विस्फोट, 10 की मौत

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जहाजों को नष्ट करने वाली एक गोदी :शिपब्रेकिंग यार्ड: पर एक तेल टैंकर में हुए विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी.जबकि 50 से अधिक घायल हो गये. स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि गोदानी शिपब्रेकिंग यार्ड पर हुए धमाकों के बाद 30 […]

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जहाजों को नष्ट करने वाली एक गोदी :शिपब्रेकिंग यार्ड: पर एक तेल टैंकर में हुए विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी.जबकि 50 से अधिक घायल हो गये. स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि गोदानी शिपब्रेकिंग यार्ड पर हुए धमाकों के बाद 30 अन्य कामगारों के बारे में पता नहीं चल पाया है. घटना के समय वहां 100 लोग काम कर रहे थे.

खबरों में कहा गया है कि कुछ कामगार पोत के भीतर फंसे हुए हैं तथा कई लोग समुद्र में कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे. तेल टैंकर को नष्ट किए जाने के दौरान करीब आठ धमाके हुए तथा कई और धमाकों की आशंका है. इलाके में मौजूद बचावकर्मियों की संख्या सीमित है और वहां उपलब्ध एकमात्र अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया गया है.

जियो न्यूज के अनुसार गोदी पर पोत को तोड़े जाने के दौरान आग लगगयी. घायलों में अब तक 25 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है. उसने कहा कि आगे तेजी से फैल रही है जिससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है. राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें