दुबई में भारतीय व्यक्ति ने दूसरे का फ्लैट बेचा

दुबई : दुबई में मिस्र के एक व्यापारी को 2,50,000 से अधिक अमेरिकी डॉलर की राशि का चूना लगाने वाले एक भारतीय पर जालसाली और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने व्यापारी को किसी दूसरे का फ्लैट बेच दिया था. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, संदिग्ध फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:16 PM

दुबई : दुबई में मिस्र के एक व्यापारी को 2,50,000 से अधिक अमेरिकी डॉलर की राशि का चूना लगाने वाले एक भारतीय पर जालसाली और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने व्यापारी को किसी दूसरे का फ्लैट बेच दिया था. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, संदिग्ध फरार है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि उस पर आरोप लगाना तय किया जा रहा है.

खबर में बताया गया है कि एक स्थानीय अदालत ने रविवार को बताया कि कथित आरोपी ने एक भगोड़े साथी के साथ मिल कर धोखाधड़ी की और एक दस्तावेज पेश किया. जिसमें उसने एक फ्लैट का मालिक होने का दावा किया था. उसने दस्तावेज के बारे दुबई भू विभाग से मिलने का झूठा दावा किया था. यह घटना दिसंबर 2014 और जून 2015 के बीच हुयी थी और बाद में स्थानीय अल-बरशा पुलिस को इसकी रिपोर्ट की गयी थी.

आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित को 925,650 दिरहाम (252,018 अमेरिकी डॉलर) का चूना लगाया. आरोपी ने मिस्र के 51 वर्षीय व्यापारी को भरोसा दिलया कि वह फ्लैट का मालिक है. उसने दावे के लिए पीड़ित को फर्जी दस्तावेज दिखाए.

Next Article

Exit mobile version