Loading election data...

हिलेरी ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया और श्रेय भी नहीं चाहा : बराक ओबामा

ओरलैंडो : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया लेकिन इसका श्रेय नहीं लिया. ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने कई मुश्किल फैसले लिए और ‘बिना’ थके काम किया. ओबामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 3:11 PM

ओरलैंडो : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया लेकिन इसका श्रेय नहीं लिया. ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने कई मुश्किल फैसले लिए और ‘बिना’ थके काम किया. ओबामा ने आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले प्रमुख राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए कहा ‘उनके प्रयास हमेशा चमक-दमक वाले नहीं होते हैं और यहां देश में उनकी हमेशा तारीफ नहीं होती है लेकिन उन्होंने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया.’

उन्होंने कहा कि हिलेरी ऐसी कमांडर इन चीफ होंगी जो आईएसआईएस को परास्त करेंगी। वह अमेरिका की होशियार और दृढ राष्ट्रपति बनेंगी. ओबामा ने ओहियो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘मैंने उन्हें अपने विदेश मंत्री के तौर पर देखा है. मैंने उन्हें ‘सिचुएशन रूम’ में देखा है. (अलकायदा प्रमुख ओसामा) बिन लादेन को पकड़ने के पक्ष में दलील देते देखा है जो जोखिम वाला काम था. विदेश मंत्री के तौर पर बिना थके दुनिया का चक्कर काटा. दुनिया भर में उनका सम्मान किया गया.’

उन्होंने कोलंबस में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो का सीधा हवाला देते हुए कहा कि जब हिलेरी को चुनौती दी जाती है तो वह मौके पर चीजों का गढ़ती नहीं हैं. वह झूठ का सहारा नहीं लेती हैं. बिल्कुल झूठ है क्योंकि वीडिया आये हैं.

उन्होंने कहा कि हिलेरी वास्तव में दुनिया को समझती हैं. वह उन चुनौतियों को समझती है जिनका सामना हम करते हैं. और जब चीजें उनके हिसाब से नहीं होती हैं तो वह उलाहने नहीं देती या शिकायत नहीं करती हैं या अन्य पर दोष नहीं मढ़ती हैं या यह नहीं कहती हैं कि हर चीज में धांधली की गई है.

Next Article

Exit mobile version