ओबामा ने एफबीआई जांच पर कहा : हम अधूरी सूचना पर कार्य नहीं करते

ओरलैंडो : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ कथित ईमेल घोटाले में एफबीआई की जांच फिर से शुरू किये जाने के मामले पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि देश की शीर्ष घरेलू खुफिया एजेंसी अधूरी सूचना या लीक हुई जानकारी पर नहीं बल्कि ‘ठोस निर्णयों’ पर कार्य करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:20 AM

ओरलैंडो : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ कथित ईमेल घोटाले में एफबीआई की जांच फिर से शुरू किये जाने के मामले पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि देश की शीर्ष घरेलू खुफिया एजेंसी अधूरी सूचना या लीक हुई जानकारी पर नहीं बल्कि ‘ठोस निर्णयों’ पर कार्य करती है. ओबामा अपने बयानों में एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे की आलोचना करते प्रतीत हुए लेकिन व्हाइट हाउस ने इस बात से इनकार कर दिया कि राष्ट्रपति के बयान से ऐसा कुछ लगता है.

उन्होंने कल कहा, ‘मुझे लगता है कि यह नियम है कि जब कोई जांच होती है तो हम किसी संकेत पर कार्य नहीं करते. हम अधूरी सूचना पर काम नहीं करते. हम लीक हुई जानकारी पर काम नहीं करते. हम लिये गये ठोस निर्णयों पर काम करते हैं.’ ओबामा ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सोच समझकर प्रयास किये हैं कि ऐसा प्रतीत न हो कि वह इन मूल्यांकनों को करने की स्वतंत्र प्रक्रियाओं में ‘दखल’ दे रहे हैं. ओबामा ने हिलेरी के प्रति अपना भरोसा जताया.

उन्होंने ‘नाउ दिस’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं जानता हूं कि हिलेरी ऐसी इंसान हैं जिन्होंने हमेशा पहले अमेरिका एवं अमेरिकियों के हित के बारे में सोचा है.’ ओबामा ने एफबीआई, न्याय विभाग एवं बार-बार की गयी कांग्रेस की जांचों के निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा कि हिलेरी ने कुछ ‘गलतियां’ की हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर अभियोग चलाया जाए. इस बीच व्हाइट हाउस ने इस बात से इनकार किया कि इस मामले पर ओबामा ने जो बयान दिया है उससे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने इस संबंध में एफबीआई के निर्णय के आलोचना की.

Next Article

Exit mobile version