वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रॉयटर-इप्सोस द्वारा कराये गये पोल में बुधवार को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से 6 अंक आगे चल रही है. रॉयटर-इप्सोज की ओर से यह पोल रोजाना चलाया जाता है. हिलेरी क्लिंटन के पास उनसे जुड़े ईमेल विवाद को लेकर जारी एफबीआई की घोषणा से पहले भी हिलेरी का ट्रंप पर इतना ही बढ़त था. शुक्रवार को एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस को सूचना दी थी कि एजेंसी उन नयी ईमेल की जांच करेगी, जिनसे विदेशमंत्री रहते हुए हिलेरी द्वारा निजी ईमेल सर्वर का इस्तेमाल किए जाने का पता चल सकता है.
28 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच कराया गया यह पोल लगभग पूरी तरह इस घोषणा के बाद ही हुआ है. कोमी ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ईमेल महत्वपूर्ण थे या नहीं, और उन्होंने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी कि ऐसे ईमेल का अस्तित्व है. इस घोषणा को लेकर डेमोक्रेट चिंता जता रहे थे कि इससे अगले ही हफ्ते होने जा रहे मतदान से पहले वोटर अनावश्यक रूप से प्रभावित हो सकते हैं.
ऐसे 1,772 लोगों, जो 8 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए पहले ही वोट कर चुके हैं या उनके वोट देने की संभावना है, में से 45 फीसदी का कहना था कि वह हिलेरी का समर्थन करते हैं, जबकि 39 फीसदी ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया.
एक अन्य पोल में हिलेरी ने ट्रंप को आठ फीसदी वोटों से पछाड़ा. 45 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी का समर्थन किया, जबकि ट्रंप को 37 फीसदी वोट मिले, पांच फीसदी ने लिबरटेरियन प्रत्याशी गैरी जॉनसन तथा दो फीसदी ने ग्रीन पार्टी के जिल स्टेन का समर्थन किया. बाकी राष्ट्रीय पोल में पिछले हफ्ते के दौरान हिलेरी की बढ़त को सिमटते हुए दिखाया गया है. रीयलक्लियरपॉलिटिक्स, जिसके तहत सभी बड़े पोल का औसत निकाला जाता है, में हिलेरी की बढ़त पिछले शुक्रवार की 4.6 अंक के मुकाबले बुधवार को सिमटकर 1.7 अंक रह गई.
हिलेरी ने देशवासियों के लिए अपना जीवन समर्पित किया : ओबामा
बराक ओबामा ने कहा है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लोगों के लिए समर्पित किया है. 55 वर्षीय ओबामा ने उत्तर कैरोलीना के रॉली में एक चुनावी रैली में कहा, ‘इस मुकाबले में एक ही ऐसा उम्मीदवार है जिसने अपना पूरा जीवन अमेरिका को और बेहतर बनाने के लिए समर्पित किया है और वह उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन हैं. वह उचित उम्मीदवार हैं. वह सही समय पर सही उम्मीदवार हैं.’
उन्होंने कहा कि हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्हें अतीत में उनकी स्वयं की पार्टी के नेताओं ने जालसाज कहा है. ओबामा ने आरोप लगाया, ‘यह चयन वास्तव में बहुत स्पष्ट हैं क्योंकि रिपब्लिकन ने जिस व्यक्ति को उम्मीदवार चुना है-हालांकि उनमें से एक समूह जानता है कि उन्हें ट्रंप को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था- उन्होंने जिस उम्मीदवार को चुना है, उसे लेकर कई रिपब्लिकन नेताओं ने पहले कहा है कि ट्रंप जालसाज हैं और वह कुछ भी नहीं जानते और इस पद के योग्य नहीं हैं.’