14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश आकर्षित करने को भारत ने चीन में व्यापार संगोष्ठी आयोजित की

बीजिंग : भारत द्वारा आज यहां आयोजित व्यापार संगोष्ठी में चीन की शीर्ष कंपनियों के 280 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी के आयोजन का मकसद चीन से निवेश आकर्षित करना है. वहीं भारतीय अधिकारियों ने भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के अभियान को अधिक तूल नहीं दिया. चीन के निवेशकों की […]

बीजिंग : भारत द्वारा आज यहां आयोजित व्यापार संगोष्ठी में चीन की शीर्ष कंपनियों के 280 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी के आयोजन का मकसद चीन से निवेश आकर्षित करना है. वहीं भारतीय अधिकारियों ने भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के अभियान को अधिक तूल नहीं दिया. चीन के निवेशकों की भारत की ‘मेक इन इंडिया’ परियोजनाओं में रुचि बढ रही है. दोनों देशों के बीच भारत में औद्योगिक पार्कों के मुद्दे पर संयुक्त कार्यसमूह की बैठक भी हुई। इसमें चीनी औद्योगिक पार्कों की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई.

वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) में संयुक्त सचिव रवनीत कौर ने औद्योगिक पार्कों पर बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि हाल के चीनी उत्पादों के बहिष्कार के अभियान से देश में चीन का निवेश प्रभावित नहीं हुआ है.
कौर ने भारतीय मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘भारत में एक धारणा चीन के उत्पादों पर प्रतिबंध तथा उनको न खरीदने की बात कर रहा है. मुझे नहीं लगता कि यह अधिक व्यापक है. यह चिंता की बात नहीं है और इससे चीन का निवेश प्रभावित नहीं होगा। राष्ट्रीय स्तर पर चीन के निवेश को हतोत्साहित करने को कोई कदम नहीं उठाया गया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें