Loading election data...

बच्चों के किताब में बताया गया कंडोम का प्रयोग

जर्मनी के एक स्कूल में पांच साल या इससे अधिक उम्र के बच्चों को सेक्स एजुकेशन दी जा रही है. एक किताब में कार्टून के जरिए बताया गया है कि सेक्स के दौरान किस तरह से कंडोम का प्रयोग करें. किताब में एक कपल लीजा और लार्स को संभोग के विभिन्न चरणों में दिखाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

जर्मनी के एक स्कूल में पांच साल या इससे अधिक उम्र के बच्चों को सेक्स एजुकेशन दी जा रही है. एक किताब में कार्टून के जरिए बताया गया है कि सेक्स के दौरान किस तरह से कंडोम का प्रयोग करें. किताब में एक कपल लीजा और लार्स को संभोग के विभिन्न चरणों में दिखाया गया है.

एक तस्वीर में लीजा-लार्स की मदद से कंडोम के सही इस्तेमाल के बारे में बताया गया है, तो एक में दोनों को सेक्स करते हुए दिखाया गया है. डेली मेल के अनुसार बर्लिन स्थित स्कूल में जब बच्चों को यह किताब दी गई तो उनके माता-पिता ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की.

प्रबंधन ने शुरू में शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब स्‍थानीय मीडिया को इसकी भनक लगी तो मामले की शिकायत सिटी गवर्निंग बॉडी तक पहुंची.

हालांकि शिकायत के बावजूद अभी तक किताब स्कूल में उपलब्ध है, लेकिन विद्यार्थियों को आसानी से नहीं मिल रही है. इस ‌किताब का उद्देश्य पांच साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को यौन शिक्षा देना बताया जा रहा है.

बच्चों के माता-पिता न केवल किताब में छपी तस्वीरों से ही चिंतित है, बल्कि कंडोम के इस्तेमाल के विवरण को लेकर भी परेशान हैं. क्रिश्चियन सोशल यूनियन पार्टी के राजनीतिज्ञ डोरोथी बेयर का कहना है कि बच्चों को यौन शिक्षा देना सही कदम है, लेकिन इतनी जल्दबाजी नहीं.

वहीं डाइ वेलट अखबार के मुताबिक क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी की मोनिका गर्टस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन यौन शिक्षा के लिए अनावश्यक उत्साह दिखा रहा है.

Next Article

Exit mobile version