रूस के संघर्षविराम से पहले सीरियाई विद्रोहियों ने अलेप्पो पर शुरू किये हमले

अलेप्पो (सीरिया) : सीरियाई विद्रोहियों ने रूस द्वारा घोषित किये गये संक्षिप्त संघर्षविराम के आरंभ होने से कुछ ही समय पहले शासन के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो में सरकार की घेरेबंदी को तोडने की कोशिश के तहत हमले का नया चरण शुरू किया. सरकारी मीडिया ने कल बताया कि दोहरे कार बम विस्फोट के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 9:06 AM

अलेप्पो (सीरिया) : सीरियाई विद्रोहियों ने रूस द्वारा घोषित किये गये संक्षिप्त संघर्षविराम के आरंभ होने से कुछ ही समय पहले शासन के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो में सरकार की घेरेबंदी को तोडने की कोशिश के तहत हमले का नया चरण शुरू किया. सरकारी मीडिया ने कल बताया कि दोहरे कार बम विस्फोट के बाद शुरू हुए हमले के पश्चात शासन के नियंत्रण वाले पडोसी क्षेत्रों में विद्रोहियों के रॉकेट हमले और गोलीबारी में कम से कम 12 लोग मारे गये.

विद्रोही तीन महीने पुरानी घेरेबंदी रोकने के लिए करीब एक सप्ताह से कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके हैं. विद्रोही लड़ाके अबु हमजा ने ‘एएफपी’ को बताया कि कई निकटवर्ती क्षेत्रों में ‘हमने घेरेबंदी तोड़ने के लिए हमारी लड़ाई का दूसरा चरण शुरू किया है.’

पूर्वी अलेप्पो शहर के 2,50,000 से अधिक निवासियों को जुलाई के बाद से कोई मदद नहीं मिल पाई है और वस्तुओं की कमी होने एवं कीमतें बढ़ने की रिपोर्ट मिली हैं. सीरिया की सरकारी संवाद समिति ‘सना’ ने बताया कि विद्रोहियों के हमले में कल कम से कम 12 लोग मारे गये और 200 से अधिक लोग घायल हो गये.

इस बीच सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हमले में चार बच्चे सहित कुल 15 लोग मारे गये हैं और इसके साथ ही विद्रोहियों के हमले में शुक्रवार के बाद से 23 बच्चों समेत 69 लोगों की मौत हो गई है.

Next Article

Exit mobile version