अमेरिका चुनाव : ताजा चुनाव सर्वेक्षण में हिलेरी दो अंकों से आगे
फायेत्तेविले (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व कराये गये एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार व्हाइट हाउस के लिए मुकाबला और कांटे का हो गया है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से मात्र दो प्रतिशत अंक से आगे हैं. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए […]
फायेत्तेविले (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व कराये गये एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार व्हाइट हाउस के लिए मुकाबला और कांटे का हो गया है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से मात्र दो प्रतिशत अंक से आगे हैं. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में अनुमानत: 20 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें से तीन करोड़ 50 लाख से अधिक मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं.
‘फॉक्स न्यूज’ ने कल अपने ताजा सर्वेक्षण में कहा कि ट्रंप (43 प्रतिशत) हिलेरी से (45 प्रतिशत) दो प्रतिशत अंकों से पीछे चल रहे हैं. हिलेरी एक सप्ताह पूर्व तीन अंक और मध्य अक्तूबर में छह अंकों से आगे थीं. डेमोक्रेटिक चुनाव सर्वेक्षक क्रिस एंडरसन ने कहा, ‘एफबीआई की कार्रवाई ने हिलेरी को अंतिम सप्ताह में बचाव की मुद्रा में आने पर मजबूर कर दिया.’
एक अन्य मीडिया संस्थान ने हिलेरी को मिलने वाले निर्वाचन मंडल के मतों को पहली बार 270 की संख्या से नीचे बताया. अमेरिका में चुनाव जीतने के लिए 270 मत प्राप्त करना आवश्यक है.