अमेरिका चुनाव : ISIS ने चुनाव के दिन हमले की दी धमकी, कहा मुसलमान न करें वोटिंग
वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने चुनाव के दिन अमेरिकी मतदाताओं के कत्लेआम का आह्वान किया है और मुसलमानों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं लेने की अपील की है. अमेरिका आधारित एक आतंकी निगरानी संगठन ने यह दावा किया है. एसआईटीआई खुफिया संगठन के निदेशक रित्ज कात्ज ने ट्विटर पर कहा है कि […]
वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने चुनाव के दिन अमेरिकी मतदाताओं के कत्लेआम का आह्वान किया है और मुसलमानों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं लेने की अपील की है. अमेरिका आधारित एक आतंकी निगरानी संगठन ने यह दावा किया है. एसआईटीआई खुफिया संगठन के निदेशक रित्ज कात्ज ने ट्विटर पर कहा है कि इस्लामिक स्टेट के अल हयात मीडिया सेंटर द्वारा एक आलेख में इन धमकियों का जिक्र किया गया है. इसमें यह बताया गया है कि आतंकवादी आपका कत्लेआम करने और आपकी मतपेटियों को नष्ट करने आये हैं.
यूएसए टूडे की खबर के मुताबिक यह चेतावनी सात पन्नों के घोषणापत्र में दी गयी है जिसका शीर्षक ‘द मुर्ताद वोट’ है. आलेख में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी की इस्लाम और मुसलमान विरोधी नीतियों में कोई अंतर नहीं बताया गया है. एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि आतंकवाद रोधी और आतंरिक सुरक्षा समुदाय सतर्क बने हुए हैं.
हिलेरी ने ट्रम्प पर चार प्रतिशत अंकों की बढ़त बनायी
अमेरिका में अहम राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले आज हुए नये राष्ट्रीय चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प पर चार प्रतिशत अंकों की बढ़त बनायी है. जुलाई में एक के बाद एक हुए दो कन्वेंशंस के बाद के अधिकतर चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हिलेरी ने एक प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत की बढ़त बनाये रखी. महज 18 महीने से भी कम समय पहले राजनीति में कदम रखने वाले रियल एस्टेट कारोबारी ट्रम्प से हिलेरी को अपने जीवन की सबसे कड़ी राजनैतिक लड़ाई का सामना करना पड़ा है.
‘वॉल स्टरीट जर्नल-एनबीसी न्यूज’ के रविवार को जारी चुनावी सर्वेक्षण में 44 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने 69 वर्षीय हिलेरी का समर्थन किया जबकि 40 प्रतिशत लोगों ने ट्रम्प का समर्थन किया. अन्य छह प्रतिशत समर्थन लिबर्टेरियन उम्मीदवार गैरी जॉनसन को और दो प्रतिशत समर्थन ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार जिल स्टीन को मिला. अक्तूबर मध्य में वॉल स्टरीट जर्नल-एनबीसी न्यूज की ओर से कराये गये चुनावी सर्वेक्षण में हिलेरी ने 11 प्रतिशत अंकों की बढ़त बनायी थी.