वॉशिंगटन : एफबीआई ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कथित ईमेल घोटाले की जांच बंद करने संबंधी एफबीआई के रख में पूर्व विदेश मंत्री के एक निकट सहयोगी के लैपटॉप से मिले नए ईमेलों की समीक्षा के बाद कोई बदलाव नहीं आया है. एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा, ‘हमारी समीक्षा के आधार पर हमने हमारे उन निष्कर्षों में कोई बदलाव नहीं किया है जो हमने हिलेरी के संबंध में जुलाई में व्यक्त किये गये थे.’
इससे पहले कोमे ने कांग्रेस को एक पत्र भेजकर कहा था कि एफबीआई ने हिलेरी की निकट सहयोगी हुमा अबेदिन के लैपटॉप से हिलेरी संबंधी जांच से जुड़े कुछ प्रासंगिक ईमेल मिलने के बाद जांच फिर से खोलने का निर्णय लिया है. हुमा के पूर्व पति एंटनी वीनर ने ये ईमेल साझा किये थे. कोमे ने कहा, ‘मेरे (28 अक्तूबर के) पत्र के बाद से एफबीआई जांच दल एक असंबंधित आपराधिक जांच के संबंध में मिले एक उपकरण से प्राप्त ईमेलों की बडी संख्या की समीक्षा के लिए दिन रात काम कर रही है.’
ऐसा बताया गया था कि लैपटॉप से 6,50,000 ईमेल मिले थे. कोमे ने कहा, ‘इस प्रक्रिया के दौरान हमने सभी ईमेल संवादों की समीक्षा की जो हिलेरी के विदेश मंत्री रहते हुए उन्हें किये गये थे या उन्होंने किये थे.’ एफबीआई के इस पत्र का हिलेरी की प्रचार मुहिम ने स्वागत किया है. हिलेरी की प्रचार मुहिम की लोकप्रियता के ग्राफ में 28 अक्तूबर के पत्र के बाद से तेजी से गिरावट देखने को मिली है.
हिलेरी के प्रवक्ता ब्रायन फैलोन ने कहा, ‘हमें हमेशा से ही इस बात का विश्वास था कि जुलाई में लिये गये निर्णय को बदलने के लिए कोई तथ्य नहीं मिलेगा. अब निदेशक कोमे ने इस बात की पुष्टि की है.’ हिलेरी की संवाद निदेशक जेनिफर पालमीएरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें यह जानकर खुशी है कि उन्हें इस बात का पता चल गया. उन्होंने जुलाई में लिये गये निर्णय की पुष्टि की है. हमें इस बात का भरोसा था. हमें खुशी है कि यह मामला सुलझ गया है.’