अमेरिका : राष्ट्रपति चुनाव में रिकार्डतोड़ मतदान
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के आधिकारिक दिन से पहले ही 20 करोड़ मतदाताओं में से रिकॉर्ड 4.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में हुए पूर्व मतदान ने वर्ष 2012 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उस वर्ष 3.23 लाख लोगों ने समय से […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के आधिकारिक दिन से पहले ही 20 करोड़ मतदाताओं में से रिकॉर्ड 4.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में हुए पूर्व मतदान ने वर्ष 2012 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उस वर्ष 3.23 लाख लोगों ने समय से पूर्व मतदान कर दिया था. विशेषज्ञों ने कहा कि वर्ष 2016 के आम चुनाव में हुआ पूर्व मतदान अमेरिकियों के मतदान प्रारुपों में आ रहे बदलाव को दिखाता है.
पूर्व मतदान के विशेषज्ञ माइकल मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘कुछ मतदाता स्पष्ट तौर पर बदल रहे हैं क्योंकि उन्होंने मतदान के दिन के बजाय पहले ही मतदान करने का विकल्प चुना है.’ उन्होंने कहा कि हालांकि इतनी बड़ी संख्या में पूर्व मतदान समग्र तौर पर मतदान प्रतिशत के बढ़ने का संकेत भी हो सकता है. मैकडॉनल्ड ने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हिलेरी को पूर्व मतदान से फायदा होगा.
उन्होंने कहा, ‘आप इन जनसांख्यिकी आंकडों पर गौर कर सकते हैं. मैं आपको निश्चित तौर पर बता सकता हूं कि यह असंबद्ध बूढे श्वेत लोगों की संख्या में इजाफा नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2012 की तुलना में किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध न होने वालों में श्वेत महिलाओं की संख्या श्वेत पुरुषों से ज्यादा है. वर्ष 2012 की तुलना में अफ्रीकी-अमेरिकियों और कुछ अन्य रंगों के लोगों की संख्या भी ज्यादा है.’