अमेरिकियों को तय करना है कि वे आगे बढ़े या पीछे जाएं : बिल क्लिंटन

फिलाडेल्फिया : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा है कि अमेरिकी नागरिकों को यह फैसला करना होगा कि इस आम चुनाव में बदलाव वे आगे बढ़ने के लिए चाहते हैं या पीछे जाने के लिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 3:25 PM

फिलाडेल्फिया : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा है कि अमेरिकी नागरिकों को यह फैसला करना होगा कि इस आम चुनाव में बदलाव वे आगे बढ़ने के लिए चाहते हैं या पीछे जाने के लिए. बिल (70 साल) ने कल फिलाडेल्फिया में खासी भीड को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकाल की सीमा के कारण हमारे राष्ट्रपति अब पद से हट रहे हैं, इसलिए यह बदलाव का चुनाव होगा. हमें यह फैसला करना है, हम आगे बढने के लिए बदलाव कर रहे हैं या पीछे हटने के लिए.

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि आप उत्तर जानते हैं कि क्या होने जा रहा है. भीड़ को हिलेरी, उनकी पुत्री चेलेसी, निवर्तमान होने जाने रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी संबोधित किया. बिल ने कहा कि इस चुनाव प्रचार में उन्होंने देखा कि हमारी उम्मीदवार ने अपना अभियान उसी तरह चलाया, जिस प्रकार वह अपना जीवन जीती हैं. वह अन्य लोगों के लिए बदलाव के प्रति समर्पित हैं, रास्ते में कोई भी बाधा आए, वह अपनी नजर अन्य लोगों, अपने बच्चों के भविष्य पर रखेंगी. वह इस बात पर नजर रखेंगी कि हम किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग कल एक और मौका देंगे ताकि और बेहतर यूनियन का निर्माण किया जा सके. चेलसी (36) ने कहा कि यह उनके लिए काफी गौरव की बात है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों में देशभर में घूमने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि हजारों आयोजकों से मिलना जो संभवत: बिना नींद लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं, लाखों स्वयंसेवियों से मिलना जो इस अभियान का हिस्सा रहे हैं और आज रात यहां हजारों लोगों से मुखातिब होना खास बात है और वह आभारी हैं.

हिलेरी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि चुनाव अभियान के समापन के मौके पर उनके पति और उनकी पुत्री उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम देश भर में अलग अलग यात्राएं कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों से संपर्क किया जा सके। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि आज रात वे सब फिलाडेल्फिया में लोगों के समक्ष एकसाथ हैं.

Next Article

Exit mobile version