चीन ने ट्रंप की जीत पर दी सधी प्रतिक्रिया, कहा – मिल कर करेंगे काम

बीजिंग : चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए वहनयी अमेरिकी सरकार के साथ काम करेगा. चीन की अक्सर अमेरिका की नौकरियां अपने यहां ले जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 6:32 PM

बीजिंग : चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए वहनयी अमेरिकी सरकार के साथ काम करेगा. चीन की अक्सर अमेरिका की नौकरियां अपने यहां ले जाने के लिए आलोचना की जाती है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां कहा, ‘‘चुनाव के बाद की स्थिति पर हम चीजों पर नजर रख रहे हैं और दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए हमनयी अमेरिकी सरकार के साथ काम करेंगे.’ उन्होंने आधिकारिक परिणाम के लिए इंतजार करना पसंद किया, ‘‘हम उम्मीद करते हैं किनयी अमेरिकी सरकार द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर एवं ठोस विकास के लिए चीन के साथ काम करेगी. इससे दोनों देशों और पूरे विश्व को लाभ होगा.’

चीन ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच चुनाव पर नजदीकी नजर रख रहा था क्योंकि दोनों ने चीन के खिलाफकड़ी नीतियां अपनाने का वादा किया था. ट्रंप के तहत व्यापार संबंध पर कांग ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे संबंध परस्पर लाभकारी होंगे.’ उन्होंने कहा कि चीन-अमेरिका व्यापार से अमेरिकी लोगों को भी लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version