एचइसी के नये सीएमडी बने विश्वजीत सहाय
रांची: भारी उद्योग मंत्रालय ने आर मिश्र को एचइसी के सीएमडी के पद से मुक्त कर दिया है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय को नया सीएमडी बनाया है. श्री सहाय मंगलवार को रांची पहुंचे. अपने पद पर योगदान भी दे दिया. बताया जाता है कि श्री सहाय एचइसी पहुंचते ही सीधे सीएमडी के कार्यालय […]
रांची: भारी उद्योग मंत्रालय ने आर मिश्र को एचइसी के सीएमडी के पद से मुक्त कर दिया है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय को नया सीएमडी बनाया है. श्री सहाय मंगलवार को रांची पहुंचे. अपने पद पर योगदान भी दे दिया.
बताया जाता है कि श्री सहाय एचइसी पहुंचते ही सीधे सीएमडी के कार्यालय में गये. आर मिश्र अपने कार्यालय में ही मौजूद थे. श्री सहाय ने उन्हें अपना परिचय दिया और बताया किमंत्रालयने उन्हें एचइसी का नया सीएमडी बनाया है. योगदान देने के बाद श्री सहाय ने देर शाम प्लांटों का निरीक्षण किया. चर्चा है कि आर मिश्र को निलंबित कर दिया गया है. पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
मंत्रालय ने क्यों लिया निर्णय : सूत्रों के अनुसार, एचइसी के उत्पादन में लगातार गिरावट और यूनियनों के विरोध को देखते हुए मंत्रालय ने विश्वजीत सहाय को नया सीएमडी बनाया है. यूनियनों की ओर से मंत्रालय को कर्मियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया था. इसमें सीएमडी के कार्यकलाप और कर्मियों में असंतोष की बात कही गयी थी.
कौन हैं विश्वजीत
इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस के 1990 बैच के अधिकारी हैं
दिसंबर में भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव बनाये गये
जनवरी 2012 में सीएमडी बने थे आर मिश्र
पहले कार्यवाहक सीएमडी नियुक्त हुए थे. बाद में नियमित किये गये थे
दिसंबर में रिटायर होनेवाले थे