मर्लिन मुनरो की तस्वीरें चोरी
लॉस एंजिलिस : किसी जमाने में हॉलीवुड पर राज करने वाली अदाकारा मर्लिन मुनरो की कई तस्वीरें प्राग में चुरा ली गयी हैं. यह वाकया ऐसे वक्त पेश आया है जब चुरायी गयी इन तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जानी थी. ‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ट्रक में मुनरो की तस्वीरें ले जायी […]
लॉस एंजिलिस : किसी जमाने में हॉलीवुड पर राज करने वाली अदाकारा मर्लिन मुनरो की कई तस्वीरें प्राग में चुरा ली गयी हैं. यह वाकया ऐसे वक्त पेश आया है जब चुरायी गयी इन तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जानी थी.
‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ट्रक में मुनरो की तस्वीरें ले जायी जा रही थीं, उस पर चोरों ने हमला बोल दिया और अपने साथ तस्वीरें भी ले गए.
हालांकि, मुनरो से जुड़ी बाकी बेशकीमती चीजें प्राग कैसल सही-सलामत आ चुकी हैं. प्राग कैसल में ही प्रदर्शनी आयोजित की जानी है. मुनरो की 50वीं बरसी के मौके पर 30 मई से प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.