US: ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही प्रदर्शन शुरू, सिएटल में फायरिंग, कई घायल

सिएटल : वॉशिंगटन के सिएटल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निकाली गई रैली में आज फायरिंग की गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. ट्रंप की जीत से नाराज लोगों ने इस रैली का आयोजन किया था. रैली के दौरान फायरिंग की गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस फायरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 11:58 AM

सिएटल : वॉशिंगटन के सिएटल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निकाली गई रैली में आज फायरिंग की गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. ट्रंप की जीत से नाराज लोगों ने इस रैली का आयोजन किया था. रैली के दौरान फायरिंग की गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

इस फायरिंग में घायल लोगों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एक बड़ा तबका नाराज है. जगह-जगह ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और रैलियां निकाली जा रही हैं. वोटिंग के दौरान भी कैलिफोर्निया में फायरिंग हुई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए थे.

गौरतलब है कि अमेरिका के बहुचर्चित राष्ट्रपति पद का चुनाव आखिरकार संपन्न हुआ जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट की हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हरा दिया.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के चुनाव में अब अगली प्रक्रिया इलेक्‍ट्रोरियल कॉलेज की होगी जहां ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हर बार की राष्‍ट्र‍पति शपथ की सेरेमनी पिछली बार से अलग होती है. साथ ही राष्‍ट्रपति का विदाई समारोह भी किसी थीम पर रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version