15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबे के साथ शिखर स्तरीय वार्ता के लिए मोदी जापान पहुंचे, परमाणु करार होने की संभावना

तोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं.पीएम मोदी और जापान के उनके समकक्ष के बीच कल व्यापक विषयों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु करार होने की भी संभावना है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को […]

तोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं.पीएम मोदी और जापान के उनके समकक्ष के बीच कल व्यापक विषयों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु करार होने की भी संभावना है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को गति दी जायेगी. थाईलैंड में दिवंगत राजा भूमिबोल अदूल्यादेज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बैंकाक में कुछ समय रुकने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जापान पहुंचे. जापान पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हूं जो भारत और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को गति प्रदान करेगा.

‘ मोदी ने यहां आने से जुडी तस्वीर जापानी में भी ट्वीट की. शिखर स्तर की वार्ता के दौरान दोनों नेता सुरक्षा, कारोबार, निवेश, कौशल विकास और आधारभूत संरचना जैसे व्यापक क्षेत्रों में संबंधों को गति प्रदान करने के उपायों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का कल से शुरु दो दिवसीय आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान यहां और कोबे में जापानी कारोबारियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अपनी यात्रा शुरु करने से पूर्व मोदी ने कहा कि वे 11 नवंबर को तोक्यो में आबे से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने को आशान्वित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत और जापान के शीर्ष कारोबारी नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा करुंगा और हम कारोबार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर विचार करेंगे. ‘ सूत्रों ने बताया कि शिखर स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच 12 समझौतो पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. इनमें कौशल विकास, सांस्कृतिक आदान प्रदान और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्र शामिल हैं

सूत्रों ने आज बताया कि कल असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद के बीच दोनों पक्ष इस विषय पर वार्ता को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में हैं. पिछले साल दिसंबर में आबे की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस बारे में व्यापक सहमति बनी थी लेकिन अंतिम समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किया जा सका था क्योंकि कुछ तकनीकी एवं कानूनी मुद्दे सामने आ गए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों देशों ने करार के मसौदे के जुडे कानूनी एवं तकनीकी पहलुओं समेत आंतरिक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की यात्रा के दौरान करार पर हस्ताक्षर किये जायेंगे, स्वरुप ने कहा था कि, ‘‘ मैं बातचीत के परिणामों के बारे में पहले से कुछ आकलन नहीं कर सकता. ‘ भारत और जापान के बीच परमाणु करार के विषय पर बातचीत कई वर्षो से जारी है लेकिन इसके बारे में प्रगति रुकी हुई थी क्योंकि फुकुशिमा परमाणु उर्जा संयंत्र में 2011 में दुर्घटना के बाद जापान में राजनीतिक प्रतिरोध की स्थिति थी. जापान दुनिया का एकमात्र देश है जिस पर परमाणु बम गिराया गया है और वह परमाणु मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील है और भारत के साथ परमाणु करार इस दिशा में महत्वपूर्ण है क्योंकि वह परमाणु अप्रसार संधि :एनपीटी: का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें