23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शिंजो आबे से मिलेंगे पीएम मोदी, जापान और भारत के बीच हो सकता है परमाणु करार

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष के बीच शुक्रवार को व्यापक विषयों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु करार होने की भी संभावना है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को गति दी जायेगी. […]

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष के बीच शुक्रवार को व्यापक विषयों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु करार होने की भी संभावना है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को गति दी जायेगी. आज पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के बीच मुलाकात होगी जिसको लेकर चीन चिंतित है. पीएम मोदी के जापान दौरे की खबर के बाद से ही चीन भारत को आंख दिखा रहा है.

थाइलैंड में दिवंगत राजा भूमिबोल अदूल्यादेज को श्रद्धांजलि देने के लिए बैंकाक में कुछ समय रूकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जापान पहुंचे. जापान पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया,‘ सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हूं, जो भारत और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को गति प्रदान करेगा.’

मोदी ने यहां आने से जुड़ी तस्वीर जापानी में भी ट्वीट की. शिखर स्तर की वार्ता के दौरान दोनों नेता सुरक्षा, कारोबार, निवेश, कौशल विकास और आधारभूत संरचना जैसे व्यापक क्षेत्रों में संबंधों को गति प्रदान करने के उपायों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान यहां और कोबे में जापानी कारोबारियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

यात्रा शुरू करने से पूर्व मोदी ने कहा कि वे 11 नवंबर को तोक्यो में आबे से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने को आशान्वित हैं. कहा, मैं भारत और जापान के शीर्ष कारोबारी नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें