जापान का ‘मोहरा” नहीं बनेगा भारत : चीनी मीडिया
बीजिंग: चीन और भारत के विवादों को अपने हितों के लिए भुनाने का जापान पर आरोप लगाने के साथ ही चीन ने आज कहा कि भारत उस पर लगाम लगाने के लिए जापान के हाथों का ‘मोहरा’ नहीं बनेगा. ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय जापान यात्रा पर लिखे अपने संपादकीय में […]
बीजिंग: चीन और भारत के विवादों को अपने हितों के लिए भुनाने का जापान पर आरोप लगाने के साथ ही चीन ने आज कहा कि भारत उस पर लगाम लगाने के लिए जापान के हाथों का ‘मोहरा’ नहीं बनेगा. ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय जापान यात्रा पर लिखे अपने संपादकीय में कहा है , ‘‘ जापान भारत और चीन के बीच के विवादों का इस्तेमाल कर चीन पर लगाम लगाने के लिए भारत को राजी करना चाहता है. जापान भारत से अपील करना चाहता है कि वह दक्षिणी चीन सागर मामले में टांग अडाए.
जापान इसके लिए अपनी सालों पुरानी परमाणु इस्तेमाल को कम करने की स्थिति में भी बदलाव कर रहा है और उसने भारत को असैन्य परमाणु सहयोग के लाभों की पेशकश तक कर दी है.’ सरकार समर्थक दैनिक ने लिखा है , ‘‘ पिछले तीन सालों में जापान की राजनयिक नीतियों को देखें तो आबे प्रशासन चीन को घेरने के लिए क्षेत्रीय ताकतों को अपनी ओर करने के प्रयासों में लगा है.’