न्यूयार्क के मॉल में गोलीबारी, मची भगदड़

गिल्डरलैंड (अमेरिका) : रिटेल स्टोर में गोलीबारी होने की रिपोर्ट के बाद न्यूयार्क के मॉल में सैकडों दुकानदारों के बाहर निकलने से भगदड जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. बहरहाल, किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है और न ही कोई संदिग्ध पकड में आया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दो व्यक्ति के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 10:53 AM

गिल्डरलैंड (अमेरिका) : रिटेल स्टोर में गोलीबारी होने की रिपोर्ट के बाद न्यूयार्क के मॉल में सैकडों दुकानदारों के बाहर निकलने से भगदड जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. बहरहाल, किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है और न ही कोई संदिग्ध पकड में आया है.

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दो व्यक्ति के बीच झगडे में गोली चलने की खबर दी थी. जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कल गुएलडरलैंड के क्रासगेट मॉल को खाली करने के निर्देश दिये. यह स्थान अल्बानी के उत्तरपूर्व में करीब 12 मील दूर स्थित है. पुलिस ने स्वतंत्र रुप से इन खबरों की पुष्टि नहीं की, लेकिन उसके अधिकारियों ने मॉल की तलाशी ली और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया.

पुलिस अधिकारी मेजर बिल कीलर ने अल्बानी टाइम्स-यूनियन को बताया कि शाम करीब ढाई बजे दो लोगों के बीच गोली चलने की खबर आयी. हालांकि वह दोनो भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version