न्यूजीलैंड में भूकंप का तेज झटका, सूनामी की चेतावनी

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया.भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आये भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था. इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था. यद्यपि प्रशांत सुनामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:45 PM


वेलिंगटन
: न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया.भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आये भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था. इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था. यद्यपि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी नहीं की लेकिन न्यूजीलैंड में आपात प्रबंधन का प्रभार संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा, ‘‘एक सुनामी संभव है.’

न्यूजीलैंड ने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों के लिए एक सुनामी चेतावनी जारी की. भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र्र ने कहा, ‘‘सभी उपलब्ध आंकडों के अनुसार प्रशांत क्षेत्र में कोई सुनामी आने की संभावना नहीं है.’ न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट वेबसाइट ने कह कि भूकंप ‘‘व्यापक तौर पर’ पूरे देश में महसूस किया गया। सरकार ने नागरिकों को भूकंप के बाद के झटकों को लेकर भी सावधान किया.

क्राइसचर्च में दो बच्चों की मां टैमसिन इंडेसर ने कहा कि झटका लंबे समय तक रहा.उन्होंने कहा, ‘‘हम सोये हुए थे और हमारी नींद तब खुली जब मकान हिलने लगा, झटका काफी समय तक रहा और ऐसा लगा कि यह और बढेगा.’ उन्होंने कहा कि गली में क्षति के कोई संकेत नहीं हैं और बिजली अभी भी आ रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें उन नगरों और गांवों की चिंता है जो भूकंप के केंद्र के नजदीक हैं.उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान समय में हम भूकंप के बाद के झटकों का सामना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version