ट्रम्प ने 30 लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने पर जोर दिया

वॉशिंगटन: आव्रजन पर अपने कड़े रुख के तहत अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीस लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने का संकल्प जताते हुए कहा, ‘‘हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या हम उन्हें जेल में बंद करेंगे.’ ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 10:58 PM

वॉशिंगटन: आव्रजन पर अपने कड़े रुख के तहत अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीस लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने का संकल्प जताते हुए कहा, ‘‘हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या हम उन्हें जेल में बंद करेंगे.’ ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे, ये बीस लाख या तीस लाख लोग हो सकते हैं, हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या हम उन्हें जेलों में बंद कर देंगे.

व्यवसायी से नेता बने 70 वर्षीय ट्रम्प ने साक्षात्कार के प्रसारित होने से पहले जारी संक्षिप्त हिस्से में कहा, ‘‘हम उन्हें देश से बाहर निकालने जा रहे हैं, वे यहां अवैध रुप से रह रहे हैं.’बहरहाल सदन के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रयान ने अलग सुर अपनाते हुए कहा कि ट्रम्प के प्रचार में इस बात पर जोर देने के बावजूद सांसद बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को पकडने और प्रत्यर्पित करने के लिए प्रत्यर्पण बल का गठन करने को तैयार नहीं हैं

Next Article

Exit mobile version