रूस ने रिश्वत लेने के आरोप में अर्थव्यवस्था मंत्री को हिरासत में लिया
मॉस्को : रूस की जांच समिति ने आज कहा कि उसने सरकार नियंत्रित तेल कंपनी रोसनेफ्ट से संबंधित एकबड़े सौदे में 20 लाख डॉलर की रिश्वत लेने के संदेह में वित्त मंत्री एलेक्सेई उलयुकायेव को हिरासत में ले लिया है. जांच समिति ने एक बयान में कहा कि उलयुकायेव को एफएसबी सुरक्षा सेवा द्वारा चलाए […]
मॉस्को : रूस की जांच समिति ने आज कहा कि उसने सरकार नियंत्रित तेल कंपनी रोसनेफ्ट से संबंधित एकबड़े सौदे में 20 लाख डॉलर की रिश्वत लेने के संदेह में वित्त मंत्री एलेक्सेई उलयुकायेव को हिरासत में ले लिया है.
जांच समिति ने एक बयान में कहा कि उलयुकायेव को एफएसबी सुरक्षा सेवा द्वारा चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप हिरासत में लिया गया.
इसने दावा किया कि मंत्री ने 5.2 अरब डॉलर के सौदे मेंरूसी तेल कंपनी बाशनेफ्ट में रोसनेफ्ट को राज्य से एकबड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत ली. बयान में यह नहीं बताया गया कि उलयुकायेव को रोसनेफ्ट के किस व्यक्ति ने रिश्वत दी.
जांच समिति ने कहा कि उलयुकायेव को जांच के तहत हिरासत में लिया गया है जिसमें उन्हें आठ से 15 साल तक की कैद हो सकती है. उनके खिलाफ जल्द ही आरोपपत्र दायर किया जाएगा.