कृषि रथ से मिलेगी रबी खेती की जानकारी

हरी झंडी दिखाकर डीसी ने किया रवाना साहिबगंज : जिले में कृषि रथ के माध्यम से किसानों को रबी फसल के बेहतर उत्पादन को लेकर तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. ये बातें डीसी शैलेश चौरसिया ने मंगलवार को जिला कृषि परिसर में रथ को रवाना करते कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नौ प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 4:05 AM

हरी झंडी दिखाकर डीसी ने किया रवाना

साहिबगंज : जिले में कृषि रथ के माध्यम से किसानों को रबी फसल के बेहतर उत्पादन को लेकर तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. ये बातें डीसी शैलेश चौरसिया ने मंगलवार को जिला कृषि परिसर में रथ को रवाना करते कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नौ प्रखंडों में 15 से 29 नवंबर तक जिले भर की पंचायतों में दो कृषि रथ भ्रमण करेगा. जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों खासकर आदिवासी बहुल प्रखंड में आदिवासी भाषा में लोगों को खेती की जानकारी दी जायेगी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि किसानों से धान के विक्रय को लेकर भी फार्म भरवाया जायेगा. मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी कानुराम नाग, कृषि रथ के साथ गब्य विकास विभाग उद्यान विभाग , मिट्टी जांच , मत्स्य विभाग के अधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी व कृषक उपस्थित थे.
कब कहां पहुंचेगा रथ : साहिबगंज प्रखंड में 15 व 16 नवंबर को , मंडरो प्रखंड में 17 नवंबर को , बोरियो प्रखंड में 18 व 19 नवंबर को, बरहेट प्रखंड में 20 व 21 नवंबर को , पतना प्रखंड में 22 नवंबर को, बरहरवा प्रखंड में 23 एवं 24 को, उधवा प्रखंड में 25 व 26 नवंबर को, राजमहल प्रखंड में 27 व 28 नवंबर को, तालझारी प्रखंड में 29 नवंबर को दो-दो कृषि रथ साथ-साथ भ्रमण करेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान खेत की मिट्टी जांच कराकर स्वायल हेल्थ कार्ड भी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version