17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव श्रृंखला बना िदखायी एकजुटता

स्थापना दिवस . स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम, पदाधिकारी भी हुए शामिल राज्य स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों व पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला बना कर एकजुटता व स्वच्छता का संदेश दिया. कुल 150 किलोमीटर तक श्रृंखला बनायी गयी. पाकुड़ : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पुराना समाहरणालय के समीप मानव श्रृंखला का […]

स्थापना दिवस . स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम, पदाधिकारी भी हुए शामिल

राज्य स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों व पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला बना कर एकजुटता व स्वच्छता का संदेश दिया. कुल 150 किलोमीटर तक श्रृंखला बनायी गयी.
पाकुड़ : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पुराना समाहरणालय के समीप मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मानव श्रृंखला में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन पहली बार कराया गया. जिसे लेकर छात्रों में काफी हर्ष देखा गया.
वहीं उपायुक्त ए मुथु कुमार व एसपी अजय लिंडा ने मानव श्रृंखला का निरीक्षण भी किया. वहीं बच्चों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाये. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, आइटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजा राम साह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय से थाना तक लगभग आधा किलो मीटर मानव श्रृंखला बनाया गया. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बालक मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रखंड में विभिनन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रखंड के आभुवा पंचायत से शहरग्राम पंचायत तक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्कूली बच्चों, पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोगों ने लंबी मानव श्रृंखला बनायी. का आयोजन किया.
वहीं उपायुक्त ए मुथु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शहरग्राम से महेशपुर तक मानव श्रृंखला सहित अन्य कार्यक्रमों का जायजा लिया. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार पाकुड़-हिरणपुर पथ पर मंगलवार को तोड़ाई से रानीपुर तक मानव श्रृंखला निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय, मॉडल प्लस टू विद्यालय, संत गोरेट्टी विद्यालय तोड़ाई, बालम मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने पंक्तिबद्ध हो कर मानव श्रृंखला बनाया. बीआरसी अमड़ापाड़ा से बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर बाजार क्षेत्र तक पहुंचे. श्रृंखला में कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय, अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय जीतको के छात्रों ने हिस्सा लिया. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने तालवा मोड़ से दुर्गापुर ग्राम तक मानव श्रृंखला निकाला. इस दौरान स्थापना दिवस के मौके पर छात्रों की टी-शर्ट का भी वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, बीइइओ संतमर्शी टुडू आदि थे.
पाकुड़ में मानव श्रृंखला में शामिल डीसी, एसपी अन्य पदाधिकारी व हिरणपुर में शामिल स्कूली बच्चियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें