टोक्यो : जापान के उत्तरी इलाके में आज तडके करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार देर रात 2.30 बजे) भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई हालांकि इसमें अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र फुकुशीमा तट के पास 10 किमी गहरा था.
जापान की मौसम एजेंसी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए नॉर्थ पेसिफिक कोस्टल एरिया में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुरुआत में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 बतायी लेकिन बाद में इसको घटाकर 6.9 कर दिया. भूकंप के दौरान कुछ तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर तक लहरें उठने की खबर है जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई.
जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके की माने तो टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन, भूकंप के मद्देनजर फुकुशीमा में अपने परमाणु प्लांट में नुकसान का जायजा लेने पहुंच चुका है. इधर, तोहोकू इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि उसके ओनागावा परमाणु प्लांट को कोई किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.