29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में पेड़ से टकराया स्कूल बस, हादसे में 5 बच्चों की मौत

वाशिंगटन : अमेरिका में करीब 35 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस के एक पेड़ से टकरा जाने से कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस में सवार बच्चों की उम्र पांच से 11 साल के बीच है. बस टेनेसी के […]

वाशिंगटन : अमेरिका में करीब 35 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस के एक पेड़ से टकरा जाने से कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस में सवार बच्चों की उम्र पांच से 11 साल के बीच है. बस टेनेसी के चटनूगा शहर में पलटकर एक पेड़ से जा टकराई. शहर के पुलिस प्रमुख फ्रेड फ्लेचर ने बताया कि पांच बच्चों की मौत हो गयी है और 24 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया, ‘इस समाज के लिए यह निश्चित रूप से एक दुस्वप्न की तरह है.’ स्थानीय मीडिया ने वुडमोरे एलीमेंटरी स्कूल के नजदीक घटनास्थल से स्ट्रेचर पर लेटे हुये घबराये हुये बच्चों के बारे में खबर दी है जो अस्पताल की एम्बुलेंस की प्रतीक्षा कर रहे थे. पुलिस प्रमुख ने बताया कि बस चालक जॉनथोनी वाकर (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर वाहनों के चलते होने वाली हत्याओं, लापरवाही के कारण खतरा पैदा करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के बारे में पांच आरोप लगाये गये हैं.

फ्लेचर ने कहा कि इस बात की आशंका है कि यह हादसा तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुआ और इस संबंध में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है… यहां पर सड़क की स्थिति को लेकर कोई संदेह नहीं है. लेकिन यह जटिल है. घटनास्थल एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है.’ फ्लेचर ने इस हादसे को ‘सभी जन सुरक्षा अधिकारियों के लिए दुस्वप्न करार दिया.’

पुलिस ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि बस में कुल कितने छात्र सवार थे लेकिन कम से कम 24 छात्रों को इलाके के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें