सीरियाई समूह : विद्रोहियों ने शरणार्थियों को अलेप्पो छोडकर जाने से रोका

बेरुत : सीरिया के निगरानी समूह ने आरोप लगाया है कि विद्रोही कई परिवारों को पूर्वी अलेप्पो छोडकर जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि रुस समर्थित सरकारी बलों ने विद्रोहियों के घेरेबंदी वाली जगह पर बमबारी तेज कर दी है. बहरहाल, सीरिया और रुस की सरकारी मीडिया इस बात पर कायम है कि विद्रोहियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 10:46 AM

बेरुत : सीरिया के निगरानी समूह ने आरोप लगाया है कि विद्रोही कई परिवारों को पूर्वी अलेप्पो छोडकर जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि रुस समर्थित सरकारी बलों ने विद्रोहियों के घेरेबंदी वाली जगह पर बमबारी तेज कर दी है. बहरहाल, सीरिया और रुस की सरकारी मीडिया इस बात पर कायम है कि विद्रोहियों ने मानव शरणस्थली के रुप में प्रयुक्त 275,000 एन्क्लेव पर कब्जा किया है, यहां तक कि सरकारी वायुसेना ने भी पूर्वी इलाकों के अस्पतालों और प्रथम प्रतिक्रिया समूहों पर हमले किए हैं.

दूसरी ओर विद्रोही यह दिखाना चाहते हैं कि नागरिक कभी भी सरकार के कडे नियम-कायदों की ओर लौटना स्वीकार नहीं करेंगे। रुस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करता है. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स की रिपोर्ट के अनुसार 100 परिवार अभी इस जगह को छोडकर जाने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि वाईपीजी की सहयोगी ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ ने कहा कि ढाई सौ नागरिक जाने की तैयारी में हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मुख्य मानवीय अधिकारी स्टीफेन ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा था कि स्थितियां ‘‘भयानक से और भयानक हो गईं हैं और अब वहां गुजारा करना बेहद मुश्किल है.”

Next Article

Exit mobile version