सोल : दक्षिण कोरिया में विपक्षी पार्टियों और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बावजूद जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के संबंध में रक्षा संबंधी खुफिया सूचना साझा करने को लेकर आज एक विवादित समझौते पर हस्ताक्षर किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से लगातार बढते सैन्य खतरों को देखते हुए यह समझौता जरुरी था.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह (उत्तर कोरिया) किसी भी वक्त अतिरिक्त परमाणु परीक्षण और मिसाइल प्रक्षेपण करने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा, ‘‘अब हम जापान की खुफिया क्षमता का इस्तेमाल कर उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु एवं मिसाइल परीक्षणों के साथ प्रभावी तरीके से निपट सकते हैं, इससे हमारे सुरक्षा हितों को बढ़ावा मिलेगा.” जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सैन्य समझौते से दोनों सरकारों को ‘‘अब और अधिक सुगमता एवं तेजी से सूचना साझा” करने की मंजूरी होगी.