वाशिंगटन : भारतीय मूल के एक अमेरिकी किशोर ने अमेरिका के एक शीर्ष क्विज कार्यक्रम में 100,000 अमेरिकी डॉलर की राशि जीती है. अलबामा के मैडिसन में पढाई करने वाले शरत नारायण ने देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ‘जियोपार्डी टीन टूर्नामेंट’ का खिताब जीता. उन्होंने दो अन्य प्रतिस्पर्धियों एलेक्स फिसचथल और माइकल बोरेस्की को पराजित किया. ये दोनों क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
लंबे समय तक मेजबान रहे एलेक्स थ्रेबेक ने ‘जियोपार्डी’ की मेजबानी की. इस कार्यक्रम को हर सप्ताह दो करोड़ तीस लाख लोग देखते हैं और यह इसका 33वां सत्र था. एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि शरद ने यह पुरस्कार बहुत ही मामूली अंतर से जीता. पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ यूरोप (संभवत: इटली या जर्मनी) जाना चाहता था लेकिन इनमें से अधिकांश लोग टेक्सास से बाहर जाना और शिक्षा पर खर्च करना चाहते हैं.” फाइनल राउंड इस साल के शुरुआत में हुआ था लेकिन इसे सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किया गया.