15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निक्की हेली होंगी ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र दूत

वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना की भारतीय-अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव स्वीकार लिया है. निक्की हेली ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र दूत होंगी. इससे पहले निक्की हेली को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट बनाये जाने की चर्चा थी. अमेरिका के एक अग्रणी […]

वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना की भारतीय-अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव स्वीकार लिया है. निक्की हेली ट्रंप की संयुक्त राष्ट्र दूत होंगी. इससे पहले निक्की हेली को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट बनाये जाने की चर्चा थी. अमेरिका के एक अग्रणी अखबार ने यह खबर दी है.‘‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक फैसले की घोषणा आज बाद में की जाएगी. ट्रंप के सलाहकार उनकी टीम में विविधता और कैबिनेट स्तर के पद पर पहली महिला की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

सबसे पहले ‘पोस्ट एंड कूरियर’ ने ट्रंप की ओर से रिपब्लिकन में तेजी से उभरने वाली और भारतीय प्रवासियों की बेटी 44 वर्षीय हेली को इस पद की पेशकश की खबर दी थी. दक्षिण कैरोलिना के अग्रणी अखबार ने कहा, ‘‘बुधवार को उठाए जाने वाले इस संभावित कदम से भारतीय प्रवासियों की बेटी का राजनीतिक कद बढ़ना जारी रहेगा. उनकी यात्रा छह साल पहले तब शुरू हुई थी जब बमबेर्ग निवासी दक्षिण कैरोलीना की पहली महिला और अल्पसंख्यक गवर्नर चुनी गयी थीं.’ दूसरा कार्यकाल संभाल रहीं हेली गवर्नर के तौर पर कारोबार और श्रम मुद्दे पर काम कर चुकी हैं लेकिन विदेश नीति का थोडा ही अनुभव है. विभिन्न अमेरिकी सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर उनका दृष्टिकोण रिपब्लिकन पार्टी की सोच के दायरे में रहता है.

ट्रंप की पिछले गुरुवार को न्यूयार्क के ट्रंप टावर में हेली से मुलाकात हुई थी. ‘पोस्ट एंड कूरियर’ ने उल्लेख किया है कि 2011 में पद संभालने के बाद से हेली ने कम से आठ बार विदेश का दौरा किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें