वाशिंगटन : निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के दूत के तौर पर नामित किए जाने पर देश में सभी पार्टियों के भारतीय अमेरिकियों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की है. यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है तो 44 वर्षीय निक्की किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन में सेवाएं देने वाली कैबिनेट स्तर की पहली भारतीय-अमेरिकी अधिकारी होंगी.
पिछले चार रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेने की विशिष्टता हासिल करने वाले रिपब्लिकन नेता सम्पत शिवांगी ने कहा कि इससे भारतीय अमेरिकी समुदाय रिपब्लिकन पार्टी के नजदीक ही नहीं आएगा बल्कि इससे भारत एवं अमेरिका के संबंध भी और मजबूत होंगे.
शिवांगी ने कहा, ‘‘यह शानदार कदम है. सर्वोच्च वैश्विक संगठन में अब भारत का एक मित्र है. इससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य महत्वपूर्ण मामलों में भारत को उचित स्थान हासिल करने में मदद मिल सकती है. हेली के बारे में एक सराहनीय बात यह है कि वह अपनी जडें या विरासत भूली नहीं हैं.’ सिलिकॉन वैली के एक भारतीय अमेरिकी उद्यमी एम रंगास्वामी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राजदूत के पद के लिए निक्की बेहतरीन चयन हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें दक्षिण कैरोलिना में विदेशी कंपनियों एवं सरकारों के साथ पहले भी अनुभव है. निक्की भारत जा चुकी हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं.’
जानें हेली के संबंध में कुछ खास बातें
1. निक्की हेली का जन्म पंजाब के एक आप्रवासी परिवार में हुआ.
2. निक्की 2011 में साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनीं, उस वक्त उनकी उम्र महज 38 साल थी.
3. निक्की ने भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव अपने नाम किया.
4. 2015 में वह एक बार फिर गवर्नर का चुनाव जीतीं. 44 साल की उम्र में अभी वह अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर हैं.
5. निक्की का विवाह माइकल हेली से हुआ.
6. निक्की के दो बच्चे हैं जिनका नाम रेना और नलिन है.