22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने देशवासियों से देश के पुनर्निर्माण के लिए एकजुट होने को कहा

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता से कहा है कि वे राजनीतिक प्रचार अभियान को पीछे छोड दें और देश का पुनर्निर्माण करने का राष्ट्रीय अभियान शुरु करने के लिए एकजुट हो जाएं. ट्रंप ने कल ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक राजनीतिक प्रचार अभियान […]

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता से कहा है कि वे राजनीतिक प्रचार अभियान को पीछे छोड दें और देश का पुनर्निर्माण करने का राष्ट्रीय अभियान शुरु करने के लिए एकजुट हो जाएं.

ट्रंप ने कल ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक राजनीतिक प्रचार अभियान अब खत्म हो चुका है. अब हमारे देश के पुनर्निर्माण के लिए और अमेरिका के पूर्ण वादे को बहाल करने के लिए हम सभी लोगों के लिए एक बडे राष्ट्रीय स्तर के अभियान की शुरुआत होती है.” अपने संदेश में ट्रंप ने सभी लोगों से आपसी मतभेदों को एक ओर रखने और अमेरिका को एकबार फिर महान बनाने के साझा संकल्प को पूरा करने के लिए एकसाथ मिल जाने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में एक लंबा और थका देने वाला राजनीतिक अभियान पूरा किया है. भावनाएं अभी हावी हैं और तनाव रातों-रात खत्म नहीं होते.

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश यह जल्दी नहीं जाते लेकिन हमारे सामने अब वाशिंगटन में एक वास्तविक बदलाव लाने के लिए, हमारे शहरों में वास्तविक पैदा लाने के लिए और हमारे अंदरुनी शहरों समेत हमारे समुदायों के लिए वास्तविक समृद्धि लाने के लिए एकसाथ मिलकर इतिहास रच देने का अवसर है. यह मेरे लिए और देश के लिए बेहद अहम है लेकिन सफल होने के लिए हमें अपने पूरे देश के प्रयासों को एकजुट करना होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे इस प्रयास मंे जुडने के लिए कह रहा हूं. यह समय नागरिकों के बीच विश्वास का संबंध विकसित करने का है क्योंकि जब अमेरिका एकजुट होता है तब कुछ भी हमारी पहुंच से बाहर नहीं होता. वास्तव में…कुछ भी नहीं.”

उन्होंने कहा , ‘‘आइए हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए हम शुक्रिया अदा करें और आइए आगे आने वाले रोमांचक नए अवसरों का सामना साहस के साथ करें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें