न्यूयार्क : अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक जीत के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन के बीच विशेषज्ञों के एक दल ने हिलेरी क्लिंटन को 3 अहम राज्यों में फिर से मतगणना कराने की मांग करने को कहा है. अमेरिका के चुनाव वकीलों और डेटा विशेषज्ञों के एक समूह ने हिलेरी क्लिंटन की प्रचार मुहिम से कहा है कि वे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिहाज महत्वपूर्ण विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया राज्यों में यह सुनिश्चित करने के लिए दोबारा मतगणना की मांग करें.
जिससे यह पता लग सके कि कुल संख्या में हेर फेर करने के लिए कोई साइबर हमला तो नहीं किया गया था. इस बात का कोई सबूत नहीं है कि परिणाम हैक किये गये थे या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ कोई गड़बड़ी की गयी थी. क्लिंटन कैंपेन से कल पूछा गया था कि क्या उनकी ओर से दोबारा मतगणना की याचिका दी जाएगी, जिस पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.
इन तीन राज्यों में डेमोक्रेटिक को ही जीत मिलती रही है
इन तीनों राज्यों में पुन: मतगणना करवाने की अपील करने की अंतिम समयसीमा तेजी से निकट आ रही है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मामूली अंतर से जीत मिली थी. तीनों राज्यों में इससे पिछले कुछ राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को ही जीत मिलती रही है. मतदान अधिकार अटॉर्नी जॉन बोनिफाज और यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन सेंटर फॉर कम्प्यूटर सिक्योरिटी एंड सोसाइटी के निदेशक जे एलेक्स हैल्डरमैन ने इस सप्ताह क्लिंटन कैंपेन से संपर्क किया था.
हैल्डरमैन ने ‘मीडियम’ पर कल एक लेख में इस बात पर जोर दिया कि समूह के पास साइबर हमले या मतदान में किसी प्रकार की अनियमितता का कोई सबूत नहीं है. हालांकि उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए फिर से मतगणना की अपील की. इस संबंध में ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल की प्रतिक्रिया पूछी गयी लेकिन उनकी ओर से इसका तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया.